राजनांदगांव

छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य
19-May-2023 3:37 PM
छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य

राजनांदगांव, 19 मई। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। योजनांतर्गत बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग इनेबल  होने के बाद ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति राशि का हस्तानांतरित होगा। योजनांतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, प्राचार्यों एवं संस्था प्रमुखों को 24 मई तक अपने बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग इनेबल कराने कहा गया है।
 


अन्य पोस्ट