राजनांदगांव

भ्रामक संदेशों से व्यापारी न हो परेशान - राजा
19-May-2023 3:35 PM
भ्रामक संदेशों से व्यापारी  न हो परेशान - राजा

भ्रामक मैसेज फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
छग चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय महामंत्री एवं मानव अधिकार संरक्षण के प्रदेश सचिव राजा माखीजा ने शहर के व्यापारियों से कहा है कि वे सोशल मीडिया में आ रही भ्रामक मैसेज से परेशान न हों। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में अभी कुछ समय से एक भ्रांतिपूर्ण मैसेज व्यापारियों के मोबाइल पर भेजे जा रहे कि दुकान के सामने बोर्ड पर जीएसटी नंबर नहीं लगाए जाने पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक आर्थिक दंड जीएसटी विभाग द्वारा लगाया जाएगा। यह अभियान 16 मई  से  विभाग  द्वारा शुरू कर दिया गया।

राजा माखीजा ने बताया कि ऐसा मैसेज भेजकर व्यापारियों के बीच जीएसटी के प्रति नफरत फैलाने जैसा कार्य किया जा रहा है। जबकि इसके विपरीत विभाग द्वारा व्यापारियों के स्थल सत्यापन तत्काल आर्थिक दंड लगाने का कोई प्रावधान जीएसटी में नहीं है, बल्कि रूल 18 (1)एवं 18 (1) के तहत यदि स्थल पर पंजीयन  का बोर्ड नहीं पाए जाने पर  डीलर को एक प्रारंभिक नोटिस दिए जाने का प्रावधान है, ताकि नोटिस की अवधि अधिकतम 30 दिन के समाप्ति के पूर्व डीलर एक बोर्ड व्यापार के नाम पंजीयन पता के साथ लगवा लें। 

श्री माखीजा ने बताया कि यदि इसके बावजूद भी बोर्ड नहीं लगाया जाता है, तब डीआरसी आगे की कार्रवाई उपरांत जारी की जाएगी, जिसे अधिकतम आर्थिक दंड  सीजीएसटी 25 हजार और एसजीएसटी 25 हजार सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर देने  के उपरांत  ही लगाया जाएगा। उन्होंने ने प्रदेश सरकार से ऐसे भ्रामक मैसेज फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट