राजनांदगांव

रानीसागर सरोवर में शनि जयंती पर भक्तों ने जलाए दीये
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई। भगवान शनि की जयंती पर गुरुवार देर शाम को रानीसागर सरोवर का घाट सवा लाख दीयों की रौशनी से सराबोर रहा। शनि जयंती के खास मौके पर भक्तों ने पूरे घाट को दीयों से रौशन कर दिया। दीयों की रौशनी से समूचे रानीसागर सरोवर की खूबसूरती बेहद आकर्षक लग रही थी। लोगों की नजर घाट से नहीं हट रही थी। समिति के संयोजक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम को वृहद रूप दिया गया था। जयंती की पूर्व संध्या पर मिट्टी के सवा लाख दीये जलाए गए। इधर दूसरे दिन आज महाआरती के बाद शाम को प्रसादी भंडारा कराया जाएगा।
श्री शनिदेव धाम परिवार के संयोजन में सर्वधर्म समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस आयोजन का मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है। बीते वर्ष केवल 21 हजार दीये प्रज्जवलित किए गए थे। बीच-बीच में अन्य सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी शनिधाम परिवार सहभागिता करता है। बताया गया कि राजपूत समाज, महाराष्ट्रीयन तेली समाज, ब्राम्हण समाज, पूज्य सिंधी समाज, सिख समाज, अग्रवाल महिला मंडल, राजपूत महिला समाज, प्रेस क्लब परिवार, देवांगन समाज, वैष्णव समाज, मछुआरा समाज, यादव समाज व अन्य संस्था-संगठनों की आयोजन में सहभागिता रही।