राजनांदगांव
.jpg)
चोरी के जेवरात बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई। घुमका क्षेत्र में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया। एक आरोपी दुर्ग एवं बालोद में कई चोरी के मामलों में जेल काट चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को रात्रि 12 से 2 बजे के मध्य बहेराभाठा के गोविंद प्रसाद वर्मा के घर अज्ञात चोर सीढ़ी के सहारे चढक़र घर के अंदर गोदरेज आलमारी खोलकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम 40 हजार रुपए को चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर घुमका थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं थाना घुमका की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना पर संदेही प्रेमसिंग पारधी, शंकर व बुधारूराम यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जो चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया।
सभी ने चोरी के संबंध में खुलासा करते बताया कि प्रार्थी गोविंद के ग्राम बहेराभाठा के घर से सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किए हैं। सभी आरोपी के कब्जे से 1 सोने की चेन, 1 सोने का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल 2 जोडी, 1 जोडी चांदी की पैर पट्टी, चांदी का कंगन, 3 जोडी चांदी की बिछिया, 1 जोडी चांदी कि बिछिया पुराना, 2 चांदी का सिक्का, 1 जोडी सोने का झुमका, 1 जोडी सोने का एयरिंग एवं नगदी रकम 7500 रुपए जुमला कीमती करीब तीन लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।