राजनांदगांव

किसानों को मजबूत बनाने का काम भूपेश सरकार ने किया-नवाज
18-May-2023 11:46 AM
किसानों को मजबूत बनाने का काम भूपेश सरकार ने किया-नवाज

राजनांदगांव, 18 मई। किसान चौपाल को लेकर ग्रामीण इलाकों में अब उत्साह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। गन्ने की खेती से जोडऩे शुरू किए गए इस अभियान में बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं। बुधवार को जिले के खुर्सीटिकुल में आयोजित की गई किसान चौपाल में दोपहर के समय 42 डिग्री से अधिक तापमान में भी किसानों का जनसैलाब देखने को मिला। खास बात यह रही कि आयोजन में शामिल होने के लिए किसान सुबह से ही जुटने लगे थे।

खुर्सीटिकुल में आयोजित किसान चौपाल के दौरान संबोधन देते जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों की स्थिति को मजबूत करने का काम किया है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है, किसानों के बच्चों के लिए भी आत्मानंद स्कूलों के जरिये बेहतर शिक्षा का मंच मुहैया कराया है। नवाज ने कहा कि राजनांदगांव के किसान गन्ने की खेती कर पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनने का काम कर सकते हैं।  नवाज के साथ चौपाल में दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, नरेश शुक्ला, चुम्मन साहू, प्रभा साहू, कांति भंडारी, लक्ष्मी नारायण साहू, रफीक खान, सुदर्शन देवांगन, शरद चंद्राकर, अनिल तेमरे, अगन साहू, गिरधारी साहू, रामगुलाम, गिरीश सोनवानी, दुर्गा, इंद्राणी, चंद्रभान, जीवनलाल, हरिओम, ललिता, रामबाई, उषा, सनस और रोहिलाल उपस्थित रहे।

प्रति एकड़ एक लाख का फायदा
किसान चौपाल के दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज ने बताया कि गन्ने की खेती से किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने किसानों को बताया कि इसकी खेती के लिए सभी प्रकार की जमीन उपयोगी है और पानी भी धान के मुकाबले कम लगता है। गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को बैंक से केसीसी लोन भी दिया जाएगा।

नवाज संग किसानों ने किया भोज
किसान चौपाल में भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को भी किसानों को गन्ने की खेती का तरीका बताने के बाद सभी को भोजन कराया गया। नवाज ने पहले किसानों को भोजन परोसा, उसके बाद उनके साथ ही जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान उनके साथ दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

सरकार के निर्णय से किसान उत्साहित
किसानों ने नवाज से अपनी समस्या को लेकर भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान समर्थन मूल्य में खरीदी के निर्णय से वो सभी उत्साहित हैं। किसानों के मुताबिक ऐसा होने से अब प्रति एकड़ 10 हजार तक अधिक कमाई उनकी हो सकेगी।

सरकार ने किया किसानों का विकास
किसान चौपाल में पहुंचे दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लगातार सरकार ने अन्नदाताओं के लिए योजनाएं शुरू की है। किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी श्री साहू ने किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है। जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की भी श्री साहू ने तारीफ  की।


अन्य पोस्ट