राजनांदगांव

भूपेश सरकार कोचियों को दे रही संरक्षण - संगीता
17-May-2023 4:51 PM
भूपेश सरकार कोचियों को  दे रही संरक्षण - संगीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की सदस्य संगीता मिश्रा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा शराबबंदी का झूठा वायदा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों पर अनाचार की घटनाएं बढ़ी है। जिसका सबसे बड़ा कारण शराब है। शराबबंदी करने के बजाय भूपेश बघेल की सरकार गली-गली, मोहल्ले में कोचियों को संरक्षण देकर शराब की बिक्री करवा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कटाक्ष करते संगीता मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल अपने बयान में कहते हैं कि शराब पीने वालों ने सेनेटाइजर पीना शुरू किया तो वे डर गए, जब कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में शराबबंदी का वायदा किया जा रहा था तो ऐसी बातें उनके दिमाग में क्यों नहीं आयी? उन्होंने कहा कि सच तो जनता के सामने आ गया है। यदि वे शराबबंदी करते तो 2 हजार करोड़  का घोटाला कैसे हो पाता। शराब माफियाओं से मेलजोल कर ये देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला किया गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। 


अन्य पोस्ट