राजनांदगांव

डीपीएस में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
14-May-2023 2:31 PM
डीपीएस में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
डीपीएस राजनांदगांव के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। 
इस वर्ष 12वीं में कुल 72 विद्यार्थी शामिल हुए। जिनमें गणित संकाय में 12, विज्ञान संकाय में  25 एवं वाणिज्य संकाय में 35 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त करते शाला का नाम रोशन किया है। जिसमें गणित संकाय के चंचल पारख  ने 94.6 प्रतिशत प्रथम,  ओजस्वी शर्मा 90 प्रतिशत द्वितीय एवं आयुष कुमार मैजोरवार ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान में माही सोनी  ने 84.2 प्रतिशत हासिल कर प्रथम, दिया सोनी  82.2 प्रतिशत द्वितीय एवं  सिद्धि गांधी  ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वाणिज्य संकाय के संकल्प इशिता कोठारी ने 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम एकता वर्मा और पूर्वा संजय शेडगे  81.8 प्रतिशत द्वितीय एवं गुंजा राणा ने 77 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  इसके अतिरिक्त  विषयवार  अंग्रेजी  गणित, भौतिक  रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं वाणिज्य विषय विषयवार, अंग्रेजी, में 95 प्रतिशत से ऊपर माही सोनी, ओजस्वी शर्मा, सिद्धि गांधी, अमित सिदार, चंचल पारख, इशिता कोठारी, पूर्व संजय शेडगे, एकता वर्मा, पुष्पक यादव, निराधि, नियारा, आशीष कुमार सिंह एवं जागृति ने अंक प्राप्त किया है। 

इसी तरह 10वीं के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं  तनय जैन 93.2 प्रतिशत, नवनीत चेलक 91.2,   80 प्रतिशत से ऊपर  अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं हेमंत राज मरकाम, अनिमेष साहू, माहि ठाकुर, अनामिका बिसेन, मोहम्मद नौमान, पायल ध्रुव, हिमांशु साहू, छविका नंदिनी बघेल, दुर्गेश्वरी नाग शामिल हैं। शाला के निदेशक गण, प्राचार्य निर्मला सिंह एवं शिक्षकगण ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी।


अन्य पोस्ट