राजनांदगांव

राजनांदगांव, 14 मई। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजनांतर्गत निर्माणाधीन स्वास्थ्य कुटीर को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण एजेंसी गुणवत्तापूर्ण कार्य करें तथा लंबित निर्माण कार्यों को निश्चित समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली तथा टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कराने कहा। उन्होंने मछली घर, लाइब्रेरी, शक्ति द्वार, जोरातराई एडवेंचर पार्क, डोंगरगढ़ एडवेंचर पार्क सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता आरआर खरे, एसडीओ आरईएस गोविंद बरिहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।