राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़ मनाई खुशियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने पर कांग्रेसियों ने ढोल-बाजे के साथ मानव मंदिर चौक में पटाखे फोडक़र एवं एक-दूसरे को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जयघोष के नारे भी लगाए।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, महासचिव प्रियंका गांधी के कुशल नेतृत्व में कर्नाटक में भाजपा सरकार को ध्वस्त करते कांग्रेस का परचम लहराया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी। जिसके लिए कर्नाटक की जनता का आभार जताया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में मानव मंदिर चौक पर पटाखे फोडक़र एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेसजनों ने खुशी का इजहार करते कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान चली और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी। जिसके लिए कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कर्नाटक की जनता का आभार जताते कहा कि यह जनता जनार्दन की जीत है। भाजपा की खराब प्रशासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में जनता ने वोट किया। महापौर हेमा देशमुख ने कर्नाटक विधानसभा में एतिहासिक जीत का श्रेय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देते कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति नहीं करती कांग्रेस जो कहती है वह करती है।
इस दौरान शाहिद खान, इकरामुद्दीन सोलंकी, सुदेश देशमुख, पदम सिंह कोठारी, रूपेश दुबे, हरिनारायण धकेता, फिरोज अंसारी, झम्मन देवांगन, नासिर जिंदरान, हेमंत ओस्तवाल, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, माया शर्मा, अब्दुल कलाम, शकील रिजवी, मानव देशमुख, अमित खंडेलवाल, पंकज गुप्ता, अब्बास खान, भोला यादव, सिद्धार्थ डोंगरे, संतोष पिल्ले, अमिन हुद्दा, गणेश पवार, मनीष साहू, महेश साहू, शरद पटेल, ,प्रभात गुप्ता, मुस्तफा जोया, मेहुल मारू, आफताब अहमद, अभिमन्यु मिश्रा, जितेश सिमनकर, अमित कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे।