राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 मई। दर्जनभर मवेशियों को बिना चारा-पानी के तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ रखने गौशाला भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वाय. अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन पर चिल्हाटी थाना प्रभारी निरीक्षक खोमन सिंह भंडारी के हमराह चेकिंग के दौरान ग्राम मक्के चौक रोड पर पिकअप वाहन में अवैध रूप से 11 मवेशी बछड़ा को बिना चारा-पानी के ठंूस-ठूंसकर ले जाते पाए जाने पर आरोपी सुनील 27 वर्ष निवासी घुमका जिला बालोद, योगेश कुमार सोनकर (32) निवासी खुर्सीपार जिला बालोद एवं संतोष सोनकर (40) निवासी खुर्सीपार जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा एवं जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ हेतु गौशाला भेजा गया।