राजनांदगांव

बेचने की फिराक में तलाश रहा था ग्राहक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। सेंटरिंग प्लेट की चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाशने वाले आरोपी को गंडई पुलिस ने पकडक़र न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने चोर के पास से 5 सेंटिंग प्लेट और चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवपुरा वार्ड नं. 13 निवासी धनेश्वर वैष्णव 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम देवपुरा के नारद साहू के घर में दुकान बनाने का काम चल रहा है, जहां पर सेंटरिंग प्लेट करीबन 20 नग रखा हुआ था। 11 मई को 7 बजे काम बंद कर अपने घर चला गया था। 12 मई को सुबह करीबन 9 बजे आकर देखा तो 5 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट कीमती 12 हजार रुपए नहीं था। पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चलने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को देखते खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई स्टॉफ द्वारा चोरी के सेंटरिंग प्लेट को बिक्री के फिराक में घूम रहे आरोपी टिंकल मंडावी 24 साल निवासी बिरोडा जिला कबीरधाम को चोरी के 5 नग लोहे के सेंटरिंग व मोटर साइकिल के साथ पकडक़र पूछताछ किया। उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी को 12 मई को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड में पेश किया गया।