राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में दिग्विजय महाविद्यालय के सामने राजनांदगांव एनएसयूआई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।
राजनांदगांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा द्वारा ईडी का उपयोग करके राज्य सरकार के खिलाफ गलत षडयंत्र रचा जा रहा है। यहां के जनप्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण आक्रोशित एनएसयूआई के साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईडी का पुतला दहन किया। साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस शहर महासचिव ऋषभ जैन और एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में ईडी का इस्तेमाल करयहां के प्रदेश प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है। ये भाजपा की इस गलत तानाशाही रवैया की राजनांदगांव एनएसयूआई कड़ी निंदा करती है।
डोंगरगांव एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष गिरीश साहू एवं राजनांदगांव एनएसयूआई उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा ने कहा कि 15 साल रमन सिंह इस प्रदेश के मुखिया थे। उनके बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर में आता है, उनके यहां ईडी क्यों नहीं जाती छापा मारने। नरेंद्र मोदी और भाजपा भूपेश बघेल के लोकप्रियता से डर गई है और प्रशासनिक तंत्र का गलत दुरूपयोग कर रही है। पुतला दहन कार्यक्रम में अमर झा, ऋषभ जैन, उज्जवल निर्मलकर, नेहा वैष्णव, गिरीश साहू, शुभम प्रजापति, साहिल वर्मा, हर्ष साहू, दीपक सोनकर, रोहन कुंजाम, रूपम तिवारी, दीनबंधु यदु, युगल साहू, लोकेश्वर वर्मा, मोंटी साहू, चिराग यदु, अमित मेश्राम एवं अन्य लोग शामिल थे।