राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव अस्पताल के सफाई कर्मी शुक्रवार दोपहर को ड्यूटी से छूटने वाले महिला व पुरूष कलेक्टर कार्यालय के पास फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित हुए। वहां से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े के नेतृत्व में नारे लगाते कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में सफाई महिला कर्मियों को प्रताडि़त करने वाले ठेकेदार मेटास कंपनी के अधिकारी पवन, टुमन, चौहान व दामिनी पर कार्रवाई की जाए तथा मेटास कंपनी का ठेका रद्द करने का निवेदन किया गया, क्योंकि उक्त कंपनी के अधिकारी कर्मियों को इसलिए परेशान कर रहे हैं, ताकि वे स्वयं नौकरी छोड़ दे और उनकी जगह में 40 हजार 50 हजार घूस लेकर नए कर्मियों को भर्ती कर सके। जबकि ये कर्मी बसंतपुर जिला अस्पताल में भी कार्यरत थे, जो बीच में पिछले 15-20 वर्षो से कार्यरत हैं। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संगठन मंत्री तुलसी देवदास द्वारा दी गई है।