राजनांदगांव

धनवंतरी मेडिकल स्टोर एवं सी-मार्ट का आयुक्त ने लिया जायजा
13-May-2023 3:24 PM
धनवंतरी मेडिकल स्टोर एवं सी-मार्ट का आयुक्त ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई।
 नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता कमला कालेज के पास स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर एवं सी-मार्ट का जायजा लेकर दवा की उपलब्धता तथा सी-मार्ट में बिक्री की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होनें शासन की यूपा योजनांतर्गत शहरी उद्योग के लिये मोहड एवं कन्हारपुरी में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। 

धनवंतरी मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान आयुक्त गुप्ता ने दवाई की उपलब्धता एवं प्रतिदिन बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवाईयों का स्टाक बढ़ाये और लोगों को सस्ती दवा के बारे में जानकारी देवें। इसके अलावा दुकान के बाहर बोर्ड लगावे, बोर्ड में सभी दवाईयों के नाम और उनके प्रचलित मूल्य एवं धनवंतरी मेडिकल के मूल्य को प्रदर्शित करें। जिससे लोगों को दवा के मूल्य का अंतर मालूम हो सके और वे अन्य मेडिकल स्टोर्स की तुलना में इससे होने वाले लाभ को जान ले। सी-मार्ट निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिक्री की जानकारी ली और महिला समूह द्वारा उत्पादित सामानों की उपलब्धता, उक्त सामानों की बिक्री की जानकारी लेकर पर्याप्त भंडारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के लिये प्रचार प्रसार करें, ताकि लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके। 

निरीक्षण की कडी में आयुक्त श्री गुप्ता मोहड़ एवं कन्हारपुरी में शहरी उद्योग के लिये यूपा अंतर्गत प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी को योजना के क्रियान्वयन के लिये दोनों स्थानों में से उपयुक्त स्थान चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में कुटीर (काटेज) एवं सेवा (सर्विस) उद्योग के विकास हेतु महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (यूपा) की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। यूपा का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों के लिये अजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है एवं स्थानीय परिदृश्य के अनुरूप कच्चे माल के स्त्रोत, सर्विस, उद्योग एवं मार्केटिंग विकसित करते हुये शहरी उद्ययमिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि निगम सीमाक्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ देने अतिशीघ्र यूपा की स्थापना करना है।


अन्य पोस्ट