राजनांदगांव

देशी खजूर से लदा छीन पेड़
13-May-2023 1:37 PM
देशी खजूर से लदा छीन पेड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई।
गर्मी सीजन में देशी खजूर कहने वाले छीन पकने की कगार पर है। चुनिंदा दिनों के लिए बाजार में नजर आने वाला यह फल में काफी मिठास होती है। मीठेपन के कारण स्थानीय बोलचाल में इसे देशी खजूर कहा जाता है। मोहला-मानपुर के अंदरूनी हिस्सों में छीन के पेड़ देशी खजूर से लदे हुए हैं।


अन्य पोस्ट