राजनांदगांव

इलाज के दौरान मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। शहर के नेशनल हाईवे में शुक्रवार एक युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गया। वहीं एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि मृतक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन टोलप्लाजा के समीप वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव निवासी अजहर गुल खान (45 वर्ष) शुक्रवार को किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपनी मोटर साइकिल से घर से अकेले निकला था। टोल प्लाजा के पहले वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर एम्बुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए सोमनी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।