राजनांदगांव

नगर आगमन पर हुआ स्वागत
राजनांदगांव, 13 मई। राजनांदगांव की बेटी हेमा साहू ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर डीएसपी के लिए चयनित हुई है। प्रतिभा की धनी हेमा साहू वर्तमान में पीएससी से सलेक्ट होकर जीएटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद कार्यरत व अमिताभ बच्चन के केबीसी प्रोग्राम में शामिल हुई। मिली जानकारी अनुसार उनके पिता स्व. झब्बूलाल साहू भी पुलिस इंस्पेक्टर थे तथा उनके बड़े पिताजी भी पुलिस विभाग में हैं।
चयनित होने के बाद शुक्रवार को राजनांदगांव नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक कमलकिशोर साहू शामिल होकर बधाई दी। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, अशोक फडऩवीस सहित जनप्रतिनिधि व वार्डवासी भी शामिल थे। हेमा के डीएसपी के पद पर चयनित होने पर कमलकिशोर साहू, पूर्व महामंत्री अमरनाथ साहू, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, नीरा साहू, अंजू पूरन साहू, संगठन सचिव चंदन साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व उपाध्यक्ष डीडी साहू, सरिता साहू, लीना साहू, नोबेल साहू कोषाध्यक्ष, हेमंत साहू पूर्व संगठन सचिव, तहसील अध्यक्षगण हंसराज साहू डोंगरगढ़, हेमंत साहू डोंगरगांव, भुनेश्वर साहू छुरिया, अंजू साहू राजनांदगांव आदि ने बधाई दी है।