राजनांदगांव

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए - कलेक्टर
12-May-2023 2:42 PM
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई। 
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ड्राय क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने तेज गर्मी को देखते पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी आवश्यक तैयारी करने कहा। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सभी हेंडपंप एवं नल-जल योजना की जानकारी ली। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने सभी एसडीएम को धरना, रैली के संबंध में पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। ऐसे स्थानों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में खेल शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदनों का सत्यापन शीघ्र करने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि हमर परिवार हेलमेट परिवार अभियान अंतर्गत सभी नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही चार पहिया में चलने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सीट बैल्ट अनिवार्य लगाने कहा। 

कलेक्टर सिंह ने 13 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के माध्यम से समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण करने कहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अरूण वर्मा एवं खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
 


अन्य पोस्ट