राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई। डोंगरगांव क्षेत्र के केसला रोड स्थित एबीस के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की खबर है। वहीं आग कैसे और किस वजह से लगी, जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के केसला रोड स्थित एबीस के गोदाम में 10 मई की रात आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।
बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के बाद दमकल को सूचना दी गई। जिला मुख्यालय राजनांदगांव से दो और एबीस कंपनी की एक दमकल तथा अंबागढ़ चौकी क्षेत्र से एक दमकल को आग बुझाने पहुंची थी। ढ़ाई से तीन घंटे तक फायर ब्रिगेड की मदद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों का कहना है कि आगजनी से गोदाम में रखे बारदाने तथा मुर्गी के दोनों का भंडारण किया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सारे बारदाने और मुर्गी दाना जलकर खाक हो गया है। इससे कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।