राजनांदगांव

गांजा समेत महिला गिरफ्तार
12-May-2023 2:24 PM
गांजा समेत महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
गंडई थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाली  महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने 125 पैकेट में 670 ग्राम कीमती 6250 रुपए के मादक पदार्थ को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया।

इसी क्रम में एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड क्र. 08 महरापारा गंडई की मेहरून निशा पति ईस्माईल खॉन मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रही है कि मुखबीर से प्राप्त सूचना पर थाना स्टाफ  एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर  उसके घर की तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान उसके बाथरूम के पास में रखे एक सफेद रंग के थैला के अंदर मादक पदार्थ जैसे गांजा की पुडिया बनाकर बिक्री करने के लिए रखी 125 पुडिया मादक पदार्थ गांजा 670 ग्राम कीमती 6250 रुपए को बरामद कर जब्त कर थाना लाया गया। 

आरोपियां का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियां से विस्तृत पूछताछ के आधार पर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा के क्रय-विक्रय करने वाले अन्य लोगों पर भी पृथक से कार्रवाई करने विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट