राजनांदगांव

तहसीलदर ने की तिलई स्कूल समर कैम्प की सराहना
12-May-2023 2:15 PM
तहसीलदर ने की तिलई स्कूल समर कैम्प की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
कलेक्टर की मंशानुरूप बच्चों के मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम तिलई के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के समर कैम्प का तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने जायजा लिया। कैम्प में प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला के लगभग 25  बच्चे ड्राइंग, पेंटिंग, खेल आदि विधाओं में हिस्सा ले रहे थे। उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग का भी अवलोकन किया। 

तहसीलदार गुप्ता ने कैम्प में पहुंचे बच्चों के लिए शतरंज, सोप मेकिंग किट, पेंटिंग बुक्स, कलर बॉक्स सहित अन्य सामग्री शाला को उपलब्ध कराया।  इस दौरान गुप्ता ने बच्चों को  शतरंज सहित अन्य खेल और चित्रकारी करना भी सिखाया। उनके साथ बैठकर शतरंज भी खेला। प्राथमिक शाला के छात्र रुपेश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम सुनाने पर प्रसन्न होकर गुप्ता ने अपना पेन छात्र को गिफ्ट किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कैंप में आए बच्चों एवं स्टाफ  ने गुप्ता के सौजन्य से आलू पोहा स्वल्पाहार ग्रहण किया। समर कैंप में प्रधान पाठक मुन्ना यादव, शिक्षिका नीता कुंजाम, शिक्षक आलोक कुमार पंसारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट