राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने किया भाजपा, ईडी का पुतला दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई। शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में जय स्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग कांग्रेसजनों के विरुद्ध, उनको प्रताडि़त किए जाने, फर्जी प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को शहर, जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में भाजपा व ईडी का पुतला दहन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के कारण आज देश में महंगाई- बेरोजगारी बेकाबू हो चुकी है। ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है, इसलिए आज जिला मुख्यालय में भाजपा, ईडी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान झम्मन देवांगन, राजू खान, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, फिरोज अंसारी, मामराज अग्रवाल, मेहुल मारू, शकील रिजवी, सिद्धार्थ डोंगरे, मनीष साहू, आफताब अहमद, रज्जू खान, प्रभात गुप्ता, मयंक सोनी, नासिर खान, राजू जायसवाल, सहित कांग्रेस उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने दी।