राजनांदगांव

रमन ने मेरिट लिस्ट के टॉपरों को दी बधाई
12-May-2023 2:11 PM
रमन ने मेरिट लिस्ट के टॉपरों को दी बधाई

राजनांदगांव, 12  मई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कक्षा दसवीं की मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक आने पर जशपुर के राहुल यादव एवं कक्षा 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले के प्रथम रैंक आने पर फोन पर बातचीत कर शुभकामनाएं दी। 

इसी तरह डॉ. रमन सिंह ने अपनी विधानसभा राजनंदगांव से कक्षा बारहवीं में दो विद्यार्थियों आंचल कसार एवं ख्याति साहू तथा कक्षा दसवीं में डोंगरगांव के रोशन सिन्हा  के मेरिट लिस्ट में नाम आने पर उनसे फोन पर बातचीत कर शुभकामनाएं दी।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट चौखडिया पारा निवासी आंचल कसार ने सातवीं रैंक हासिल की। इसी तरह संतोष साहू की सुपुत्री ख्याति साहू ने नवमी रैंक प्राप्त की तथा डोंगरगांव बीजेभाटा निवासी हीरालाल सिन्हा के पुत्र रोशन सिन्हा ने कक्षा दसवीं में आठवीं रैंक हासिल की। उपरोक्त तीनों बच्चों से डॉ. रमन सिंह द्वारा फोन पर बातचीत करने पर उनके परिवार के परिजनों में विशेष उत्साह देखा गया। 

साथ ही 12वीं में बायो में 93 प्रतिशत लाने वाली संदीप साहू की भतीजी हर्षिता साहू से भी डॉ. रमन सिंह ने फोन पर बातचीत कर शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट