राजनांदगांव

किसानों को गन्ने की खेती से जुडक़र मिलेगा फायदा, मिलेगी पूरी मदद-नवाज
11-May-2023 4:02 PM
किसानों को गन्ने की खेती से जुडक़र मिलेगा फायदा, मिलेगी पूरी मदद-नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
गन्ना की खेती के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए शुरू की गई किसान चौपाल का आयोजन बुधवार को खुज्जी विधानसभा के जोशीलमती में किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने दो हजार की संख्या में पहुंचे किसानों को इसके बारे में जानकारी देते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि गन्ना उत्पादन कर किसान प्रति एकड़ एक लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं। गन्ना खेती के तरीके से लेकर उससे होने वाले फायदे के बारे में किसानों को बताया गया।

इसके अलावा बैंक अध्यक्ष ने किसानों को यह भी कहा कि गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को हर संभव मदद की जाएगी। नवाज ने बताया कि पड़ोसी जिला कवर्धा में किसान इस खेती को अपनाकर आज आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं। यही कारण है कि उन्होंने भी अपने जिले के किसानों को इससे जोडऩे के लिए अभियान की शुरूआत की है। नवाज द्वारा आयोजित किसान चौपाल में खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिला कृषक भी पहुंची हुई थी। नवाज के साथ कार्यक्रम में तिलोचन साहू, लोकनाथ साहू, तामेश्वर साहू, हिरेंद्र साहू, कोमल साहू, केशव राम, महेश कुमार, राजेश साहू, धरम लाल, फूलसिंग यादव, राधे कंवर, महेश कुमार, जीवनलाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

किसानों की चिंतक भूपेश सरकार-नवाज
किसानो को संबोधित करते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के बारे में सोचने वाली सरकार है। किसानों के हित में निर्णय लेने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। इसके अलावा उन्होंने किसानों को बताया कि सत्ता में आने से पहले किसानों से किया हर वादा उनकी सरकार ने निभाया है। इसके साथ ही यह भी कहा कि आने वाले समय में भी किसानों की बेहतरी के लिए सरकार काम करती रहेगी।

20 क्विंटल खरीदी से मिलेगा फायदा
जोशीलमती में आयोजित किसान चौपाल में शामिल होने आए किसानों ने नवाज को बताया कि धान की सही कीमत मिलने से राहत मिल रही है। इसके साथ ही बीते दिनों प्रति एकड़ धान खरीदी की लिमिट को 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल तक करने से भी किसान वर्ग उत्साहित दिखा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हर किसान को 20 फीसदी तक अधिक मुनाफा होगा।

लगातार चल रहा अभियान
कवर्धा की तर्ज पर अविभाजित राजनांदगांव जिले के किसानों को गन्ना उत्पादन से जोडऩे के लिए नवाज का अभियान बीते 28 अप्रैल से लगातार चल रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक गांव तक इसकी पहुंच हो चुकी है। शहरी इलाकों के साथ ही वनांचल में भी किसान चौपाल आयोजित की जा चुकी है। आगामी दो सप्ताह और अलग-अलग गांव में किसान चौपाल आयोजित की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट