राजनांदगांव

ढ़ाई सौ पौवा तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए
11-May-2023 3:41 PM
ढ़ाई सौ पौवा तस्करी करते  दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गातापार पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त ने टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 250 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं पुरानी इस्तमाली वाहन को जब्त किया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक कृष्ण कुमार बघेल के नेतृत्व में 10 मई को शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कूटी में अवैध रूप से अत्याधिक मात्रा में शराब बिक्री करने ग्राम मुढ़ीपार से ग्राम गुमानपुर रोड की ओर ले जा रहा है। सूचना पर थाना गातापार पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर शराब रेड कार्रवाई किया गया। 

आरोपी राजेश कुमार वर्मा के कब्जे से 125 पौवाा देशी प्लेन मंदिरा  कीमती 10 हजार रुपए एवं पुरानी इस्तमाली स्कूटी कीमती 70000 रुपए तथा आरोपी प्यारेलाल सिन्हा के कब्जे से 125 पौवाा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 10 हजार रुपए कुल 250 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य  अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया जाता है। 


अन्य पोस्ट