राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। बाल संस्कार विभाग, श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वाधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण व आत्मिक विकास हेतु सात दिवसीय 7 से 13 मई तक अनुष्ठान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ व दीप प्रज्ज्वलन राजनांदगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि द्वारा किया गया। शिविर के शुभारंभ पर श्री अग्रहरि ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के लिए ऐसे शिविर का आयोजन अति आवश्यक हो गया है युवा पीढ़ी हमारी वैदिक संस्कृति को भूलती जा रही है, जिससे निराशा, असंतोष, चिड़चिड़ापन इत्यादि बढ़ रहे है ऐसे ने यह शिविर विद्यार्थियों को नई दिशा मिलेगी और निश्चित ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
बाल संस्कार विभाग के प्रभारी संजय साहू ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकास पर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतू यह शिविर लगायी गयी है, जिसमें योग-प्राणायम, जप, यज्ञ, बुद्धिशक्ति बढ़ाने के प्रयोग, खेल-कूद, वक्तव्य स्पर्धा, भजन प्रतियोगिता इत्यादि ज्ञानवर्धक बाते बताई व सिखाई जा रही है। यह सात दिवशीय शिविर का आयोजन शहर के दो जगहों पर किया जा रहा है। बच्चों के लिए मोहारा स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम व बच्चियों के लिए ममता नगर स्थित सत्संग भवन में सम्पन्न हो रहा है। इस शिविर में 200 से ज्यादा विद्यार्थी लाभ उठा रहे है।
श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टी.के. चंद्राकर ने बताया कि पूज्य बापूजी की प्रेरणा से पूरे भारत भर के समितियों व बाल संस्कार के सेवाधारियों द्वारा बच्चों के उत्थान हेतु ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों विद्यार्थी का जीवन तेजश्वी, ओजश्वी हो रहा है व माता-पिता का आदर सत्कार कर रहे है। इसी अवसर पर राजनांदगांव में भी बच्चों के उन्नति के लिए ऐसे शिविर का आयोजन कर रहे है, जिसमें बच्चे काफी उत्साहित होकर लाभ उठा रहे है।
इस आयोजन में राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, मोहला-मानपुर, चौकी, गंडई, खैरागढ़, क्षेत्र के विद्यार्थी अनुष्ठान शिविर का लाभ उठा रहे है।