राजनांदगांव

मोहला क्षेत्र के दीघवाड़ी की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। मोहला-मानपुर क्षेत्र में बीती रात को एक दंतैल हाथी ने शौच करने निकले ग्रामीण को कुचल दिया। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दंतैल हाथी की मौजूदगी की खबर से दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर क्षेत्र के दीघवाड़ी गांव के 55 साल के ग्रामीण दुखुराम नित्य कर्म के लिए घर से बाहर निकले। घर से कुछ दूर पर एक नाला के नजदीक वह शौच करने के लिए पहुंचे, अचानक जंगल से एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने कुचलते हुए ग्रामीण को मौके पर ही मार दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इस इलाके से हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा था। उस झुंड से दंतैल हाथी बिछड़ गया। तब से वह इस इलाके में भटक रहा है। हालांकि वन महकमे ने दावा किया है कि ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाला दंतैल हाथी महाराष्ट्र की ओर चला गया है। वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भटके दंतैल हाथी के मूवमेंट की खबर के चलते वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को घर से रात में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी। वहीं सावधानीपूर्वक आवाजाही करने के लिए भी वन अमला ग्रामीणों को सचेत करता रहा है। इसके बावजूद यह घटना हो गई।