राजनांदगांव

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिले में समर कैम्प का आयोजन
08-May-2023 3:03 PM
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिले में समर कैम्प का आयोजन

रचनात्मक प्रतिभा को पहचानने का प्रयास समर कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प सुबह 7 से 9.30 बजे तक शुरू किया गया है। समर कैंप पूरी तरह से स्वैच्छिक है। इसमें किसी तरह की बाध्यता शिक्षकों व बच्चों के लिए नहीं है। समर कैम्प में बच्चे विभिन्न खेल गतिविधियां एवं रचनात्मक विधा जैसे फुगड़ी, जुम्बा डांस क्लास, योग, चिडिय़ा उड़, क्रॉफ्ट कटिंग, क्ले आर्ट, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनेए, पजल गेम, शानदार पुस्तक वाचन, कहानी-कविता सुनाना, मेंहदी कला आदि विधाओ पर प्राथमिक माध्यामिक शालाओं में किया जा रहा है। 

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को उभारने बच्चों के लिए 8 से 25 मई तक 17 दिवसीय समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर छुरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला डुमरडीह, प्राथमिक शाला मोरकुटुंब, प्राथमिक शाला जैतगुंडरा, प्राथमिक शाला भर्रीटोला में डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है। वहीं उन के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। शिक्षा के क्षेत्र में मुकाबलेबाजी का दौर शुरू होने के साथ स्कूलों द्वारा ज्यादातर शिक्षा पर ही ध्यान दिया जाता है। जिससे उनका शैक्षणिक विकास तो हो जाता है, ऐसे में उन का सर्वपक्षीय विकास करने तथा उनके भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने समर कैंप ही एकमात्र ऐसा विकल्प है। 17 दिन तक चलने वाले इस समर कैंप में विकासखंड के 50 स्कूलों के करीब 2 हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

सहायक परियोजना समन्वयक मो. रफीक अंसारी ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया जाना है। जिससे बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास भी हो सके। एपीसी पीआर झाड़े ने बताया कि समर कैम्प में समुदाय की मदद से बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां स्वैच्छिक रूप से स्वस्फूर्त शिक्षकों द्वारा समर कैम्प में बच्चों के लिए गीत-संगीत, नृत्य एवं मिट्टी से मूर्ति और पेंटिंग बनानाए बालिकाओं को मेहंदी लगाना, छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना सिखाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रशांत चिर्वतकर, पीडी साहू, उत्तम गौतम टंडन, कमल देवांगन, रामप्रसाद लाडे, रेवाराम लाडेकर, कामता प्रसाद साहू, रेखा कुंजाम, शिक्षक गण, अंगना म शिक्षा के सक्रिय माताएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट