राजनांदगांव

नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर
07-May-2023 4:26 PM
नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर

दूसरे चरण के आंदोलन में कल ज्ञापन सौंपने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 7 मई।
ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायत के सचिव 16 एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायत सचिव अपने आंदोलन के अगले चरण में जिला मुख्यालय में सोमवार को पदयात्रा कर रैली निकालेंगे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपेंगे। 

सचिवों की हड़ताल को 51 दिन पूरे हो गए हैं, उनकी मांग कब तक पूरी हो पाएगी और सचिव वापस काम पर कब तक लौट पाएंगे, इसके आसार नजर नहीं आ रहे हंै। 

इधर पंचायत सचिवों के हड़ताल में होने से गांवों में लोगों को मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है।  विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। इससे आमजनो में भारी आक्रोश है।

पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने से छग शासन की महत्वकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा बाडी तथा गोधन न्याय योजना पूरी तरह प्रभावित हो गई है। पंचायत के सचिव 16 मार्च से कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन के द्वितीय चरण में 24 अप्रैल से सचिवों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। सचिव पखवाड़ेभर से भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन आंदोलन का सरकार पर कोई दबाव नहीं बन रहा है। इधर पंचायत सचिव अपनी मांगों को पूरी कराने अडे हुए है। 

पंचायत सचिव संघ ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उईके, कोमल कश्यप, देवकुमार मंडावी, जुगलकशोर सिन्हा, हेमराज सार्वा, कांताप्रसाद कोसरे, मोतीलाल खोब्रागढे, दिलीप यादव, चिरंजीव यादव, अश्वनी साहू, गैदलाल साहू, फूलकुमार मंडावी, महाजन कोमरे इत्यादि पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने चुनाव से पूर्व कांग्रेस के घोषणा पत्र में सचिवों की मांगों को सरकार बनने के बाद  पूरा करने का भरोस दिलाया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने सचिवों के सम्मेलन में उनकी मांगे पूरी करने का भरोसा दिलाया था। सचिवों ने खुलासा किया कि पिछली सरकार के समय सचिवों के आंदोलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने उनकी मांगो का समर्थन करते सरकार बनने के बाद उनकी मांगो को पूरी करने की बात कही थी, लेकिन सरकार के साढ़े चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। सचिवों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भूपेश सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। 

निकालेंगे रैली और करेंगे रक्तदान
ग्राम पंचायत के सचिव अपने आंदोलन के अगले चरण में जिला मुख्यालय में पदयात्रा कर रैली निकालेंगे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपेंगे। 
सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उईके ने बताया कि कल 8 मई को नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला में मां छुरिया मंदिर से पदयात्रा करते रैली निकालेंगे तथा रैली के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे एवं रैली के बाद जिला मुख्यालय में रक्तदान कर सरकार को जगाने को प्रयास करेंगे।
 


अन्य पोस्ट