राजनांदगांव

डहरिया ने वार्ड विकास के लिए स्वीकृत किए 15 लाख
07-May-2023 3:31 PM
डहरिया ने वार्ड विकास के लिए स्वीकृत किए 15 लाख

पार्षद गुप्ता ने मंत्री से मुलाकात 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 म
ई। वार्ड नं. 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंदू ने गत् दिनों रायपुर स्थित राजीव भवन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में छग शासन के नगरीय निकाय एवं सामान्य प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सौजन्य मुलाकात की।  पार्षद श्री गुप्ता ने मंत्री श्री डहरिया को वार्ड की यथास्थिति से अवगत कराया। साथ ही वार्ड के विकास कार्यों की जानकारी दी। पार्षद ने मंत्री से वार्ड विकास के लिए धनराशि की मांग की। इस पर मंत्री ने पार्षद श्री गुप्ता से आवेदन देने कहा। पार्षद ने 15 लाख रुपए की धनराशि के लिए अनुरोध करते मांग पत्र मंत्री को सौंपा।  मंत्री ने तत्काल 15 लाख रुपए राशि की स्वीकृत दी।  पार्षद श्री गुप्ता ने वार्ड विकास के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति देने के लिए मंत्री का आभार जताया।
 


अन्य पोस्ट