राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। अंबागढ़ चौकी पुलिस ने सट्टा लिखने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 नग सट्टा-पट्टी, 2 डॉट पेन तथा दांव में लगे नगदी रकम को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
ली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं स्टॉफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबीर की सूचना पर खेमराज चतुर्वेदी 37 साल और मिलन राजपूत 35 साल निवासी बिहरीकला को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके कब्जे से कुल 4 कागज में लिखे सट्टा पट्टी, 02 डॉट पेन तथा दाव में लगे नगदी रकम 940 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
5 मई को थाना प्रभारी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार पाटले के साथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर अपराध पतासाजी, पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुए थे, जो मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बिहारीकला के तालाब पास से आरोपी खेमराज चतुर्वेदी तथा आरोपी मिलन राजपूत को उसके किराना दुकान में सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी खेमराज चतुर्वेदी के कब्जे से 01 सट्टा-पट्टी, 01 डॉट पेन तथा दाव में लगे नगदी 360 तथा आरोपी मिलन राजपूत के कब्जे से 3 सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन तथा नगदी 580 को जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।