राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। किसान चौपाल के तहत अन्नदताओं के बीच पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान इस समय देश में सबसे तेजी से आर्थिक रूप से मजबूत हुए हंै। किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने का काम प्रदेश की भूपेश सरकार ने किया है।
डोंगरगढ़ ब्लॉक के मोहारा ग्राम में आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे नवाज ने इसके अलावा किसानों को गन्ना खेती से जुडऩे का लाभ भी बताया। नवाज ने किसानों को गन्ने का उत्पादन करने के तरीके से लेकर उससे प्रति एकड़ होने वाली आय की जानकारी दी। नवाज के साथ इस दौरान स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल, विवेक वासनिक, मुरली वर्मा, पुष्प वर्मा, नेतराम साहू, सुरेश सिन्हा, सामसम टंडेकर, राजू राजपूत, फिरंगी पटेल, राजू वर्मा, फिरंगी पटेल, गोकुल वर्मा, पंचराम चंदेल, कमलेश वर्मा, लाला वर्मा, शत्रुघन साहू, टुमेश्वर वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
सरकार से खुश दिखे किसान
किसान चौपाल में शामिल होने आए किसानों ने बताया कि उन्हें अब फसल का सही दाम मिलने से आर्थिक फायदा भी हुआ है। इसके साथ ही आगामी वर्ष से प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से भी किसान वर्ग खुश हैं। इसके अलावा किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय से भी किसान काफी खुश नजर आए।
मिलेगा गन्ना खेती के लिए लोन
नवाज खान ने किसान चौपाल के दौरान बताया कि जिला सहकारी बैंक की तरफ से भी गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों की मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को मदद करने के लिए ही गन्ना के लिए प्रति एकड़ सवा लाख रुपए का केसीसी लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही बीज उपलब्ध कराने का काम भी बैंक करेगा।
किसानों का विकास हो प्राथमिकता
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रही ह कि किसान वर्ग का विकास किया जाए। किसानों को हर संभव मदद करने के लिए भूपेश सरकार प्रयासरत है।
गन्ना खेती से जुडऩे की दी सहमति
किसान चौपाल के दौरान ही करीबन दो दर्जन किसानों ने गन्ना खेती से जुडऩे की सहमति भी दी। बिजनापुर से आए गेंदलाल वर्मा, राधेलाल वर्मा मोहारा के बसंत वर्मा, नेमचंद वर्मा सहसपुर के युवराज चंद्रवंशी सहित अन्य किसान अब गन्ना लगाएंगे। इन किसानों को जिला सहकारी बैंक खेती में मदद भी करेगा।