राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो शराब कोचिया को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब और बिक्री की रकम भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा आभियान चलाकर 4 मई को मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोविंदा साहू 29 साल निवासी आतरगांव को अपने गांव के साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से हाथ भ_ी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। उसके कब्जे से लगभग 2.5 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब तथा बिक्री रकम 400 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह 5 मई को मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी अमरदास साहू 28 साल निवासी आतरगांव को अपने घर में अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में रखे 7 बोतल में लगभग 14 बल्क लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा शराब बिक्री से प्राप्त 240 नगदी को जब्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबागढ़ चौकी के न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर लगातार कार्रवाई किया हुआ है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।