राजनांदगांव

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने तुड़वाया अनशन
06-May-2023 2:59 PM
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने तुड़वाया अनशन

कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा था ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 6 मई।
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर ग्राम पंचायत खौड़ा के 50 परिवारों को बहिष्कृत करते 50 हजार का अर्थदंड मांगने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम और थाना में ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से 50 परिवार के बच्चे, महिला, बुजुर्ग पैदल मार्च करते थाना पहुंचे और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत जानकारी निकालने पर सरपंच पति ने गांव के 50 परिवार को बहिष्कृत करते 50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया था। इस मामले में पूर्व में ग्रामीणों ने शिकायत की थी, तब सरपंच पति ने समझौता करते अपनी गलती स्वीकार किया था, किन्तु बाद में अपनी बातों से मुकर गया। अब ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर सडक़ पर आ गए हैं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते अनशन पर बैठे रहने की बात कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का अनशन तुड़वाने प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया। वहीं शाम को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान भी धरना स्थल पर पहुंचकर 7 दिन के अंदर जांच करवाकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त करवाया। 
 


अन्य पोस्ट