राजनांदगांव

8 को पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
05-May-2023 3:35 PM
8 को पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
पेंशनर्स एसोसिएशन राजनांदगांव की बैठक आगामी 8 मई को 12.30 बजे से पेंशनर भवन ठाकुर प्यारेलाल स्कूल परिसर में आयोजित है। 
बैठक में दूसरे समूह के प्रांताध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू की ओर से समझौता का प्रस्ताव आया है, उस पर विचार करना, पेंशनर फेडरेशन की रायपुर में आयोजित बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देना, 43 प्रतिशत डीए के संबंध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी देना।

नए सदस्यों को सदस्यता सम्मान पत्र भेंटकर उनका सम्मान करना, पेंशनर संबंधी किसी पेंशनर की समस्या होंगी तो उसका निराकरण करना, जिन पेंशनरों का इस माह में जन्मदिन है, उनका जन्म दिन मनाना, जो साथी हमसे बिछड़ गए हैं, जैसे मानपुर अध्यक्ष पुरनलाल वर्मा दिवंगत हो गए हैं। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करना, अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन करना। 

बैठक में प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष डीएन साहू, उपप्रांताध्यक्ष व्हीडी तिवारी, प्रांतीय महामंत्री केपी सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एसके सिंह, जिला महासचिव इंजीनियर जीआर देवांगन, संयुक्त सचिव डीडी पांडे, गैंदलाल देवांगन, नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे, उपाध्यक्ष पुष्पा सवाकर, उपाध्यक्ष माया तिवारी ने पेंशनरों को उपस्थित होने की अपील की है। यह जानकारी नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे ने दी।


अन्य पोस्ट