राजनांदगांव

टाटेकसा के ग्रामीणों को भू-अर्जन की 6 लाख राशि वितरित
05-May-2023 3:33 PM
टाटेकसा के ग्रामीणों को  भू-अर्जन की 6 लाख  राशि वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 05 मई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर ग्राम टाटेकसा के ग्रामीणों को भू-अर्जन की मुआवजा राशि 6 लाख 26 हजार 673 रुपए की मुआवजा राशि वितरित की गई। एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि ग्राम टाटेकसा के ग्रामीणों की जमीन उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी। जिसका अवार्ड पारित किया गया है। 

प्रभावितों को उनके रकबे के आधार पर राशि जारी कर चेक प्रदान किया गया है। यह राशि ग्राम टाटेकसा के परदेशी को 90 हजार 960 रुपए,  चमरू को 1 लाख 12 हजार 678 रुपए, मनबोध को 2 लाख 23 हजार 378 रुपए तथा हिरासिंह को 1 लाख 99 हजार 657 रुपए प्रदान किया गया। 
 


अन्य पोस्ट