राजनांदगांव

जियो कंपनी के टॉवर से 35 हजार के केबल की चोरी
05-May-2023 1:12 PM
 जियो कंपनी के टॉवर से 35 हजार के केबल की चोरी

बोरतलाव पुलिस में मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
बोरतलाव क्षेत्र में जियो कंपनी के मोबाईल टॉवर से केबल चोरी के मामले में रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल तडक़े अचानक टॉवर में सर्विस ऑफ होने से अलार्म बजने लगा। दुर्ग स्थित आफिस से टेक्निशियन वेदप्रकाश वर्मा को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। वहां पहुंचने पर टेक्निशियन ने देखा कि टॉवर में लगे केबल को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसके बाद टेक्निशियन ने घटना की जानकारी से अपने उच्च अफसरों को अवगत कराया। बताया गया कि चेंदरी माता मंदिर के पास जियो का टॉवर स्थापित है। 4 मई को लगभग रात 2 से 3 बजे सर्विस ऑफ होने पर अलार्म बजा। इस आधार पर टेक्निशियन को मौके की पड़ताल करने के लिए भेजा गया। वहां पहुंचने पर टॉवर में इस्तेमाल किए जाने वाले आरआरएच पॉवर केबल गायब था। लगभग 40 मीटर की कुल 9 नग केबल जिसकी कीमती 35 हजार रुपए को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। बोरतलाव पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट