राजनांदगांव

राजनांदगांव, 04 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य दरबार सिंह गंगासागर को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन व उपादान (पीपीओ) भुगतान आदेश प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने सेनानिवृत्त हुए गंगासागर को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दिशा में कार्य करने व आगामी सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। सेनानिवृत्त शासकीय सेवक दरबार सिंह गंगासागर को प्रथम पेंशन एवं ग्रेच्युटी की एकमुश्त राशि भुगतान की गई है।
जिला कोषालय अधिकारी कंचन भुआर्य ने बताया कि संभागीय संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन द्वारा जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ, जीपीओ तत्परता से जारी किए जा रहे हैं। जिला कोषालय के माध्यम से माह अप्रैल 2023 से प्रारंभ नवीन जिले के विभिन्न विभागों के वेतन आदि का भुगतान सम्पादित करते जिला कोषालय के प्रथम पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया है। इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी राजू रंभाड, मनीष मिश्रा, आरएन भुआर्य एवं आरके देहारी उपस्थित थे।