राजनांदगांव

नागरिकों से मिले थे 8 आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 मई। नगर निगम के सभागृह में में मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक एक घंटे जनचौपाल लगाया गया। जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जनचौपाल में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से राशन कार्ड संबंधी 02 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जनचौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 8 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें लोककर्म से संबंधित 02, पेयजल संबंधी 3, प्रधानमंत्री आवास संबंधी 1 एवं राशन कार्ड संबंधी 2 कुल 8 प्रकरणों में से राशन कार्ड में नाम जोडऩे संबंधित 01 व राशन कार्ड मेंं नाम विलोपित करने संबंधित 1 कुल 2 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा शेष 6 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। जन चौपाल में उपायुक्त सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा एवं प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।