राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को गुम मोबाईल वितरण किया गया। गुम मोबाईल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल गए। साईबर सेल ने गुम हुए 177 में से 100 मोबाईल रिकवर किए।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक वाई. अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में साइबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश बंजारे एवं टीम द्वारा खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अंदरूनी गांव, शहर, अन्य जिले व छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर से 100 से अधिक मोबाईल हैंड सेट रिकवर किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में 2 मई को एक विशेष कार्यक्रम गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व में कुल 177 आवेदक जिन्होंने अपने स्थानीय थाना में मोबाईल गुमने की सूचना/ आवेदन प्रस्तुत किए थे। उन आवेदकों में से प्राप्त 100 मोबाईल के आवेदकों को चिन्हाकित कर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें मोबाईल हैंडसेट वितरण किया गया। गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम में आवेदक उनके परिजन आम नागरिक तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी स्टाफ व सायबर सेल की टीम उपस्थित रहे।