राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परिपोषक पालन के मार्गदर्शक विषय पर पर्यवेक्षकों की परियोजना स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रेवाडीह राजनांदगांव में किया गया।
कार्यशाला में परियोजना राजनांदगांव शहर, ग्रामीण-1 एवं ग्रामीण-2 के पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में बच्चों के सर्वागीण विकास एवं समाज के सुनहरे भविष्य के रूप में तैयार करने हेतु उचित माहौल तैयार करने हेतु जानकारी दी गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के अनुरूप तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यशाला में एफसीएल पुणे से वेंकटेश, वैभव यादव एवं योगेश चंद्राकर कार्यशाला के दूसरे दिन उपस्थित थे। उन्होंने कार्यशाला के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके द्वारा राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों के भ्रमण का अनुभव भी साझा किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर से भेंट कर कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु रणनीतियों पर चर्चा भी की गई।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला महिला बाल विकास अधिकारी एनएस रावटे, परियोजना अधिकारी पीआर खुटेल एवं रीना ठाकुर तथा एफसीएल पीओ अमृता भोईर उपस्थित थे।