राजनांदगांव

शराब तस्करी का फरार आरोपी पकड़ाया
29-Apr-2023 4:10 PM
शराब तस्करी का फरार आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा है। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी याकुब खान (20) पंडरिया गंडई जो घटना दिनांक को नर्मदा से संडी जाने वाले मार्ग पर मोटर साइकिल से 50 बोतल देशी प्लेन शराब बिक्री करने परिवहन कर ले जा रहा था। 

पुलिस पार्टी को आते देख आरोपी मोटर साइकिल व उसमें रखी 50 बोतल शराब को छोडक़र फरार हो गया था। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। 28 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी थाना में उपस्थित है। सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थान पर दबिश दी गयी। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त आरोपी के मोटर साइकिल को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत राजसात करने पृथक से कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट