राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। हत्या करने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए मोटर साइकिल के शॉकप को आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के एसपी वाय. अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में ग्राम पांगरी में हुए पुराने विवाद के चलते मारपीट के दौरान केसरीटोला निवासी सिलेश्वर मंडावी की हत्या ग्राम पांगरी निवासी धनऊ सिन्हा (27) द्वारा पुराने विवाद के चलते पांगरी बस्ती के पहले घात लगाकर बैठा था, जो मृतक सिलेश्वर मंडावी के आने का इंतजार कर रहा था, जो सिलेश्वर अपनी दादी के साथ वापस अपने गांव आ रहा था, को रूकवाकर मोटर साइकिल के शॉकप राड से हाथ, पैर, सिर व चेहरे पर मारपीट किया था, जिसे लहुलुहान हालत में छोडक़र भाग गया, जिसे डायल-112 से इलाज के लिए अं. चौकी शासकीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद राजनांदगांव रिफर किया गया था।
26 अप्रैल को दोपहर लगभग एक बजे आरोपी धनऊ द्वारा मृतक सिलेश्वर को अपने साथ रखे लोहे की राड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा। प्रार्थिया रतनीबाई मंडावी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जो आहत जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गया। जिसकी मौत की सूचना लालबाग थाना से मर्ग क्रमांक 00/2023 धारा 174 जाफौ मिलने पर थाना अंबागढ़ चौकी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर हत्या के फरार आरोपी धनऊ सिन्हा की पता तलाश किया गया, जिसे पुलिस द्वारा आरोपी को उसके घर ग्राम पांगरी से अभिरक्षा में लेकर थाना आए। जिसका गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसने बताया कि पुराने विवाद के चलते सिलेश्वर मंडावी को रूकवाकर उसके साथ मोटर साइकिल के शॉकप राड से सिलेश्वर के सिर में प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से घर में रखे शॉकप राड को बरामद कर कब्जे में लिया गया तथा आरोपी धनऊ को 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।