राजनांदगांव
श्रेयांश का एक्सपोजल ट्रॉफी में चयन
29-Apr-2023 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। आरसीए के श्रेयांश सांडेकर का छग क्रिकेट संघ में अंडर-14 सीएससीएस में एक्पोजल ट्रॉफी में चयन हुआ। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर शानदार प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ संघ कैम्प के लिए 28 खिलाडिय़ों में चयन किया गया। उसके बाद कैम्प के आधार भी शानदार प्रदर्शन करते अंडर-14 एक्पोजल ट्रॉफी मेरठ में 1 से 22 मई तक आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ में चयन किया गया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी, योगेश बागड़ी ने पदाधिकारी की ओर से शुभकामनाए दी। उक्त जानकारी आरसीएके प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे