राजनांदगांव

शहर में 30 को मनाया जाएगा फिटनेस फेस्टिवल
28-Apr-2023 3:48 PM
शहर में 30 को मनाया जाएगा फिटनेस फेस्टिवल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि संस्कारधानी में 30 अप्रैल को सुबह 6 से 9 बजे तक फिटनेस फेस्टिवल मनाया जाएगा।

 इस आयोजन में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं है। इस फिटनेस इवेंट में मुख्य रूप से जुंबा, योगा, डांस, गेम्स,  मेडिटेशन और क्रॉसफिट एक्टिविटी कराया जाएगा। इस रविवार को जुंबा और अदर एक्टिविटी कराने के लिए रायपुर से एक्सपोर्ट बुलाया गया है, जो शहरवासियों का मनोरंजन के साथ जुंबा डांस और अदर एक्टिविटी कराएंगे।

अध्यक्ष श्री आजमानी ने बताया के इस फेस्टिवल का आयोजन मुख्य रूप से शहरवासियों को फिटनेस से जोडऩा है।

 इस आयोजन के माध्यम से यह बताना है कि हमारे जीवन में फिटनेस का हमारे जीवन में एक्सरसाइज का क्या महत्व है, कितना जरूरी हो गया है। इस आयोजन में जिम एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव के अध्यक्ष  अमित अजमानी से उपाध्यक्ष तामेश्वर बंजारे, नीरज कन्नौजे, सचिव रितेश घरडे, सह-सचिव  प्रेम कापसे, शुभम सोनी, जय पटेल, शांति रतन कुमार, नाहिद अख्तर, जीतू भट्टाचार्य, आसिम कुरैशी, निकेश पटेल, नारायण लोहार, तौफिक शेख, गौरव सोनकर, गिरीश जैन आदि उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट