राजनांदगांव

डोंगरगांव में खेलो कबड्डी प्रतियोगिता 29 से
26-Apr-2023 4:34 PM
डोंगरगांव में खेलो कबड्डी प्रतियोगिता  29 से

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। युवाओं व ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने  खेलो कबड्डी सीजन 2 का  दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय आयोजन विधायक दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन द्वारा डोंगरगाव में 29 व 30 अप्रैल को डोंगरगांव में आयोजित किया जा रहा है ।

युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन के अध्यक्ष अशोक जंघेल के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा स्तरीय होगा, जिसमें डोंगरगाव नगर सहित विधानसभा के वनांचल ग्रामों की महिला व पुरूष की 100 टीम भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी टीम के खिलाडिय़ों को अलग-अलग रंग के जर्सी ड्रेस आयोजन कमेटी द्वारा दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता डोंगरगाव नगर के आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में संध्या 4 बजे से फ्लड लाइट में खेला जाएगा।


अन्य पोस्ट