राजनांदगांव

मेढ़ा सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने किसानों संग थाना पहुंचे नवाज
15-Apr-2023 11:54 AM
मेढ़ा सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने किसानों संग थाना पहुंचे नवाज

   केसीसी लोन फर्जीवाड़ा मामला   

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। मेढ़ा सोसायटी में पदस्थ रहे प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के खिलाफ केसीसी लोन फर्जीवाड़ा मामले में किसानों को लेकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने लिखित में आवेदन दिया। किसानों की ओर से श्री खान ने पुलिस को बताया कि विभिन्न ग्रामों के किसानों के नाम पर केसीसी लोन में  विश्वकर्मा ने लाखों रुपए की हेराफेरी की है। इस मामले पर फौरन कार्रवाई करने के लिए खान ने किसानों को लेकर थाना प्रभारी से वस्तुस्थिति की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने किसानों के साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर जांच शुरू करने का भरोसा देते कहा कि तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


राजनीति कर रहे हैं भाजपा के नेता - नवाज
पीडि़त किसानों के साथ थाना पहुंचे नवाज ने कहा कि मृत किसान पुत्र के नाम पर राजनीति करने वाले उस समय कहां थे, जब किसान धोखाधड़ी के शिकार हुए। मेरे द्वारा जन चौपाल लगाकर समिति प्रबंधक पर दबाव बनाया जा रहा था। आश्वासन के बावजूद समिति प्रबंधक द्वारा राशि नहीं लौटाने पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा दो मर्तबा थाना पहुंचकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। सभी घटना का उल्लेख करते विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार का प्रकाशन किया गया था। यदि उस समय भाजपा के साथीगण दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़े हुए होते तो आज किसान पुत्र को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती और पीडि़त सभी किसानों को न्याय मिल गया होता।

समिति प्रबंधक की नियुक्ति पर नवाज ने उठाया सवाल
मेढा सोसाइटी के समिति के बर्खास्त किए गए समिति प्रबंधक जो कि अकाउंटेंट से सीधे समिति प्रबंधक बनाए गए थे, उस समय उन्हें तथाकथित भाजपा के वरिष्ठ सहकारिता प्रकोष्ठ के नेता का संरक्षण प्राप्त था, जो आज भी यथावत मिल रहा है। यही कारण है कि उनकी ओर से आज पर्यंत किसानों के इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया, जो भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।


अन्य पोस्ट