राजनांदगांव

कृषकों के प्रक्षेत्र में एग्री ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन
14-Apr-2023 3:58 PM
कृषकों के प्रक्षेत्र में एग्री ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन

राजनांदगांव, 14 अप्रैल। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव द्वारा ड्रोन प्रदर्शन योजना अंर्तगत कृषकों के प्रक्षेत्र में एग्री ड्रोन तकनीक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम रातापायली, उसरीबोड़, तेंदूनाला एवं सुरगी में किसानों के लगभग 50 एकड़ प्रक्षेत्र पर धान, मक्का एवं सब्जी की फसल में ड्रोन तकनीक के उपयोग से जैविक एवं रासायनिक दवाइयों के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में कृषकों द्वारा दवाई छिडक़ाव में होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट