राजनांदगांव

मेयर ने ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी
14-Apr-2023 3:56 PM
मेयर ने ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। 
नगर निगम के आवश्यक सेवाओं एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का वार्डों में प्रचार-प्रसार करने नगर निगम में ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसका महापौर हेमा देशमुख ने पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को प्रचार-प्रसार के लिए रवाना की।

इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत संतोष पिल्ले,  दुलारी साहू, अमीन हुड्डा, पूर्णिमा नागदेवे, ऋषि शास्त्री, एजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, प्रभात गुप्ता, अवधेश प्रजापति उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम के जल विभाग के पेयजल संबंधी, राजस्व विभाग के करो का भुगतान करें, स्वास्थ्य विभाग के साफ- सफाई व स्वच्छता जागरूकता व निराश्रित पेंशन शिविर के अलावा समय-समय पर अन्य आवश्यक सेवाओं की मुनादी के अलावा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार किराये के माध्यम से कराया जाता था। उन्होंने बताया कि उक्त मुनादी व प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम में ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से निगम के कर्मचारी द्वारा वार्डों में मुनादी व प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मितव्ययिता को ध्यान में रखते ई-रिक्शा क्रय किया गया है, ताकि मुनादी आदि कार्य में होने वाले खर्च को कम किया जा सके।
 


अन्य पोस्ट