राजनांदगांव

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 5 स्मार्ट टीवी व 88 दरी का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। नगर निगम द्वारा आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित समितियों, चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण तथा नगर के साहित्यकारों को सम्मानित करने नगर निगम सभागृह में गत् दिनों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के अलावा अन्य लोगों ने प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी के लिए 5 स्मार्ट टीवी एवं 88 दरी का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को वितरण किया गया।
सम्मान समारोह में महापौर हेमा देशमुख सहित अतिथियों ने आचार्य पं. सरोज द्विवेदी, आत्माराम कोशा, कुबेर साहू, कृष्णा श्रीवास्तव एवं गिरीश ठक्कर को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह व 5100 रुपए के चेक से सम्मानित किया। इसी प्रकार गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित गणेश समितियों में प्रथम मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति सदर बाजार बसंतपुर थाना के पास को 6 हजार रुपए का चेक, द्वितीय आदर्श गणेश उत्सव समिति दुर्गा चौक को 4 हजार व तृतीय ठा. प्यारेलाल गणेश उत्सव समिति देशमुख होटल के सामने चिखली को 3 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार विसर्जन झांकी प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम नवरत्न मंडल रामाधीन मार्ग को 41 हजार, द्वितीय बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड को 21 हजार एवं तृतीय बाल समाज गंज लाईन को 11 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
साथ ही विसर्जन झांकी के ब वर्ग में प्रथम गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक को 31 हजार, द्वितीय तिरंगा मंडल कमल टाकीज चौक को 18 हजार एवं तृतीय जैन महावीर मंडल सदर बाजार को 10 हजार रुपए का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इसी तरह विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग मेें 12वीं तक के प्रतिभागियों में प्रथम रॉबिन राठोर, द्वितीय माही रामटेके व तृतीय हिमांशु साहू को क्रमश: 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रुपए के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। सांत्वना के रूप में अनमोल साव व तानीश देवांगन को 5-5 सौ रुपए व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी में प्रथम ओकार यादव, द्वितीय भावेश रामटेके व तृतीय पंचराम साहू को 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रुपए व स्मृति चिन्ह एवं सांत्वना रेहान शरीफ व विशाल सिन्हा को 5-5 सौ व स्मृति चिन्ह दिया गया। तृतीय वर्ग प्रेस फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम सुभम उपाध्याय, द्वितीय दिनदयाल साहू व तृतीय मिहिर घोसाल को 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार व स्मृति चिन्ह एवं सांत्वना के रूप में अखिलेश श्रीवास्तव व शिवप्रसाद साहू को को 5-5 सौ रुपए व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। चतुर्थ वर्ग जिला स्तरीय स्वतंत्र फोटोग्राफर में प्रथम मनोहर निषाद, द्वितीय भूपेन्द्र व तृतीय स्नरेन्द्र झा को 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार व स्मृति चिन्ह एवं सांत्वनाकमल सिन्हा व संदीप सोनी को 5-5 सौ रुपए के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वसुविधा युक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 5 स्मार्ट टीवी तथा 88 दरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं साहयिकाओं को अतिथियों ने वितरित किया।